Kanke, Ranchi, Jharkhand

( A State Government University )

बिरसा कृषि विवि में राज्य स्तरीय किसान मेला 3 फरवरी से

झारखंड की राजधानी रांची से सटे कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय एग्रोटेक-2023 किसान मेला 3 फरवरी से होगा। यह 5 फरवरी तक चलेगा। विवि हर वर्ष राज्य स्तरीय मेला का आयोजन करता है। मेले का केंद्रीय विषय वस्तु ‘कृषि आधुनिकीकरण से आय में वृद्धि’ रखा गया है।

मेले में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 के अवसर पर मोटे अनाजों (विशेष कर मड़ुआ) की प्रोद्यौगिकी, मूल्यवर्धन, प्रसंस्करण एवं विपणन और झारखंड के किसानोपयोगी आधुनिक लाभकारी कृषि तकनीकी पर फोकस होगा.

मेले में स्टॉल आवंटन शुरू हो गया है। इसके लिए इच्छुक बीज, उर्वरक, कीटनाशक व यंत्र निर्माता एवं विक्रेता, बैंक एवं स्वयंसेवी संस्थान आदि बीएयू के प्रसार शिक्षा निदेशालय से संपर्क कर सकते हैं। 

मेला में राज्य के आईसीएआर संस्थानों, नाबार्ड, ईफको, 24 जिलों के कृषि विज्ञान केन्द्रों, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों, समेति व आत्मा संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं, कृषि हितकारकों के के प्रादर्श भी स्टॉल में प्रदर्शित किये जायेंगे।

मेले के प्रदर्शनी में समेकित कृषि प्रणाली, फसल उत्पादन एवं विविधिकरण, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, पौधा संरक्षण, फसलोत्तर प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन, कृषि यांत्रिकीकरण एवं उर्जा प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार और बाजार व्यवस्था, वनोत्पाद प्रबंधन, औषधिय पौधे, उच्च कृषि शिक्षा आदि विषयों के तकनीकी पर फोकस होगा।

तीन दिवसीय मेले में उद्यान प्रदर्शनी में सब्जी, फल, फूल, औषधीय एवं सगंधीय पौधों से युक्त तकनीकी प्रदर्शनी, पशु-पक्षी प्रदर्शनी के गोवंश, भैंस, बकरी, सूकर, मुर्गी, बतख, खरगोश व पक्षी, किसान-वैज्ञानिक गोष्ठी और महिला कृषक गोष्ठी मुख्य कार्यक्रम होंगे।

मेले में फसल एवं सब्जियों के संकर बीज और पौध सामग्री का प्रदर्शन एवं बिक्री, मिट्टी एवं जल की निः शुल्क जांच एवं पशु स्वास्थ्य जांच एवं सलाह उपलब्ध होगी।

मेले में प्रगतिशील एवं नवोदित किसान, स्वयंसेवी संगठन, आम लोग अपने कृषि एवं संबद्ध उत्पादों का पंजीयन कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। एग्रोटेक मंच से किसानों को सम्मान और प्रतियोगी विजेता को पारितोषिक भी प्रदान की जाएगी।