डॉ पीके सिंह को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशालय अधीन अपर निदेशक अनुसंधान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ सिंह इस पद के अतिरिक्त मुख्य वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष (कीट विज्ञान) और कुलपति के वैज्ञानिक परामर्शी के कार्यो का यथावत निर्वहन करेंगे। विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन द्वारा बुधवार को इस आशय की अधिसूचना निर्गत की गई।