संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है. इसे भारत के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर मनाया जा रहा है. भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) को इस बाबत दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है. बीएयू के प्रबंध पर्षद कक्ष में कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में मिलेट्स फसल से जुड़े विशेषज्ञों की उच्चस्तरीय बैठक की गयी.
बैठक में मिलेट्स विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार द्वारा वर्ष 2023 के जनवरी से दिसंबर माह तक वार्षिक कार्य योजना विचार-विमर्श के लिए रखी गयी. बैठक में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष में बीएयू के द्वारा आयोजित की जाने वाली कार्यक्रमों/गतिविधियों के संचालन पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में मिलेट्स फसल के आच्छादन क्षेत्र में विस्तार हेतु सभी संभव प्रयासों पर जोर दिया गया.
बैठक में आरयू के कुलपति डॉ एके सिन्हा, डॉ एस कर्माकार, डॉ पीके सिंह, डॉ सोहन राम, डॉ मनिगोपा चक्रवर्ती, डॉ रेखा सिन्हा, डॉ मिलन चक्रवर्ती, डॉ शीला बारला, डॉ योगेन्द्र प्रसाद एवं डॉ सबिता एक्का आदि मौजूद थे.